दिल्ली, करोलबाग़। इस दुनिया में न जाने कितने ही धर्म है। लेकिन अगर सबसे बड़ा अगर कोई धर्म है तो वह है , इंसानियत का धर्म। इंसानियत का धर्म निभाना प्रत्येक व्यक्ति परम कर्तव्य है , परम धर्म है ; फिर चाहे वो किसी भी धर्म का हो, किसी भी जाति का हो या फिर आप किसी भी पद पर काम क्यों न कर रहें हो ?
धर्म की बात हम इसलिए कर रहे है , क्योंकि बिहार से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है। जिसमे कुछ महिला पुलिसकर्मी एक बुजुर्ग को बेरहमी से पीट रहीं है। सूत्रों की माने तो बुजुर्ग एक विद्यालय के शिक्षक है। और बुजुर्ग से केवल इतनी गलती हुई है कि इन पुलिसकर्मी के सामने उनसे साइकिल गिर है।
कैसे ये पुलिसकर्मी एक बुज़ुर्ग को डंडे से बेरहमी से पीट रही हैं 😡
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 21, 2023
बताया जा रहा है बाबा स्कूल में टीचर हैं और उनका क़सूर ये था कि इन मैडमों के सामने इनकी साइकिल गिर गई। @YadavTejashwi जी, कार्यवाही कीजिए pic.twitter.com/CxFrmVRuLJ
अब सवाल ये उठता है कि क्या ये पुलिसकर्मी अपनी शक्ति का सही इस्तेमाल कर रहे है ? या फिर क्या इन्हे सही से ट्रेनिंग नहीं दी गई ? या फिर ये भी कहा जा सकता है कि इन पुलिसकर्मी को ऐसा लग रहा है कि ये ही ईश्वर है। आपको बता दें कि अगर कही कोई पुलिसकर्मी बिना किसी वजह के आपके साथ दुर्व्यवहार करें तो आप के पास उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने का पूरा अधिकार है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours